राष्ट्रीय

देश में फिर 40 हजार से ज्यादा आए नए मामले, 50 फीसदी केस केरल में दर्ज

नई दिल्ली. देश में कोरोना मामले एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,625 नए कोरोना केस आए और 562 संक्रमितों की जान चली गई है. केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 23,676 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,668 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5395 एक्टिव केस बढ़ गए.

केरल में फिर 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज
केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,676 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई है. संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई. केरल में लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को 13,984 मामले आए थे.

Related Articles

Back to top button