अभी नरम नहीं पड़ेगे मौसम के तेवर, आज छह जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 22 जुलाई तक मौसम के तेवर तल्ख बने रहेंगे। आज उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बुधवार और गुरुवार को नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत और पौड़ी के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के मद्देनजर जिम्मेदार अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने को कहा है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी और इसके आस-पास अन्य जगहों पर मलबा आने से मार्ग बंद है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगी हैं। मार्ग सुचारू होने में दो घंटे का समय लग सकता है।
रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में अवरुद्ध। गौरीकुंड हाईवे गुप्तकाशी के पास अवरुद्ध।
प्रदेश में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। उत्तरकाशी में शनिवार को बादल फटने से तीन लापता हो गए। अगले दिन यानी रविवार को तीनों के शव बरामद किए गए। इसके अलावा बीती रोज टिहरी में भी बादल फटा, जिससे मलबा लोगों के घरों में घुस गया। दून में भी बारिश से सड़कें जलमग्न रहीं। साथ ही लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ीं। आज भी दून समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।