रायशुमारी खत्म, अब कांग्रेस नेतृत्व के पाले में गेंद; दो-तीन दिन में हो सकता है फैसला

देहरादून। Uttarakhand Politics उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी खत्म, गेंद अब पूरी तरह पार्टी हाईकमान के पाले में है। दो-तीन दिन के भीतर पार्टी की ओर से फैसला होने की संभावना है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को एक साथ बैठक की। इस दौरान दोनों के बीच मतभेद खुलकर सामने आए। बाद में राहुल ने राष्ट्रीय सचिव व विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी से अलग-अलग मुलाकात की। तीनों प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य हैं।
दिल्ली में बीती 26 जून को प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग उठने से पेच फंस गया था। इसके बाद प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मसले पर फैसला लेने को अधिकृत किया गया था। इस बीच पार्टी नेतृत्व के पंजाब में पार्टी के भीतर चल रहे विवाद का समाधान की तलाश में जुटने की वजह से उत्तराखंड के मसले पर फैसला टलता जा रहा है।