12 साल बाद सिपाहियों के घर में लगेंगे खिड़की-दरवाजे, गृह मंत्रालय से काम पूरा कराने के लिए मिला बजट

हल्द्वानी : डीआइजी बंगले के पीछे 12 साल से बदहाल पड़े सिपाहियों के फ्लैट में अब जाकर खिड़की व दरवाजे लगेंगे। बीच में बजट रोकने के कारण लोक निर्माण विभाग ने काम भी रोक दिया था। अब गृह मंत्रालय से बजट जारी होने पर पीडब्लूडी ने भी काम शुरू कर दिया है। अफसरों का कहना है कि जल्द काम पूरा कर फ्लैट सुपुर्द कर दिए जाएंगे।
साल 2009 में पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पीडब्लूडी ने 36 फ्लैट बनाने का काम शुरू किया था। चोरगलिया, काठगोदाम व कोतवाली में काम पूरा कर लिया गया था। लेकिन बदरीपुरा में डीआइजी बंगले के पीछे मामला अटक गया। लोक निर्माण विभाग के अफसरों का कहना है कि पुलिस द्वारा 2009 के अनुबंध के तहत पैसा तो पूरा दिया गया।
लेकिन किश्त देने में वक्त इतना लग गया कि निर्माण कार्य की लागत बढ़ गई। ऐसे में ठेकेदार ने काम बंद किया तो लोनिवि ने पुन: बजट प्रस्ताव बनाकर दे दिया। मगर पैसा नहीं मिलने के कारण सालों तक काम अटका रहा। वहीं, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा बजट उपलब्ध कराने पर काम शुरू कर दिया गया है।