जानिए- दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के किन-किन राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी गई है
नई दिल्ली: कोरोना के कम होते मामलों और घटती संक्रमण दर के बीच देश के कई राज्यों में कोरोना लॉकडाउन में ढील दी गई है, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया तेज हुई है, हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू हैं, तेजी से अनलॉक होते देश के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आयी है, सीआईआई के एक सर्वे में दूसरी लहर के प्रभाव से अर्थव्यवस्था तेजी से उभरने की बात कही गई है,
जानिए- किन-किन राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी गई है
दिल्ली में आज से अनलॉक 7, सिनेमाहॉल को अब भी राहत नहीं
ल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) अनलॉक-7 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, इस बार एजुकेशनल और इंस्टिट्यूशनल ट्रेनिंग को ध्यान में रखते हुए राहत दी गई है, हालांकि लंबे समय से सिनेमाहॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की मांग कर रहे व्यवसायियों को अब भी राहत नहीं मिली है, अनलॉक-7 के तहत दिल्ली में- किसी भी तरह की ट्रेनिंग जैसे दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग के लिए छूट दी गई है, ऐसी ट्रेनिंग कराने के अब DDMA की अनुमति नही लेनी होगी,
एकेडमिक गैदरिंग की अनुमति दे दी गई है, जैसे स्कूल कॉलेज का कोई एकेडमिक कार्यक्रम, लेक्चर या कोई अन्य शैक्षणिक प्रोग्राम, साथ ही, स्कूल या शैक्षणिक संस्थानों के ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल को शैक्षणिक ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है, ये आदेश आज सुबह 5 बजे से 26 जुलाई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा,
पंजाब में आज से कोरोना नाइट कर्फ़्यू और वीकएंड कर्फ़्यू ख़त्म हो जाएगा. कॉलेज और कोचिंग सेंटर खुल सकेंगे. हालांकि स्टूडेंट्स और टीचर को कम से कम वैक्सीन का एक डोज़ लगे 15 दिन होने चाहिए. स्कूल बंद रहेंगे. इंडोर 100 लोग जमा हो सकते हैं और बाहर 200. बार, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, स्पा, स्विमिंग पूल, जिम, मॉल, खेल परिसर, संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि खोले जा सकेंगे. बशर्ते कि सभी पात्र स्टाफ सदस्य और आगंतुक कम से कम एक खुराक ले लें. सीएम कैप्टन ने डीजीपी को नेताओं के ख़िलाफ़ कोविड नियमों को तोड़ने पर करवाई करने को कहा है.
बिहार में प्रतिबंधों में छूट बढाई गयी
बिहार में कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद सरकार ने सात जुलाई से प्रतिबंधों में ढील देने और लॉकडाउन में नरमी लाने का फैसला लिया है. गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. टीका लगवा चुके आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे, विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे.
शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी. रेस्तरां एवं खाने की दुकान का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ हो सकेगा. अभी भी सावधानी बरतने की जरुरत है. बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पांच मई से जारी लॉकडाउन को आठ जून को समाप्त दिया था और उसके बाद प्रत्येक सप्ताह कोविड-19 हालात की समीक्षा कर प्रतिबंधों में ढील दी जाती रही है.
उत्तर प्रदेश : अब सुबह छह बजे से रात दस बजे तक खुलेंगे बाजार
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू संबंधी नया दिशा-निर्देश जारी करते हुए कर्फ्यू में और दो घंटे की ढील दी गई है. नए आदेश के मुताबिक 12 जुलाई से (शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी छोड़कर) सुबह छह बजे से रात दस बजे तक बाजार, दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति रहेगी. अभी तक सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ही बाजार खुले रहते हैं. पिछले 19 जून को जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में सोमवार से शुक्रवार तक (शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी) सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ गतिविधियों के संचालन की छूट थी.
राजस्थान : लॉकडाउन में और छूट; वीकेंड कर्फ्यू खत्म, खुलेंगे सिनेमा हॉल
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में लागू सप्ताहांत कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सिनेमा घरों को फिर खोलने, आउटडोर खेल गतिविधियां शुरू करने, रेस्तरां को रात दस बजे तक खोलने की अनुमति दी है.
सिनेमा घरों/थियेटर/मल्टीप्लेक्स संचालकों ने अपनी बैठक क्षमता की जानकारी ऑनलाइन कर दी है उन्हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से सायं 8 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलने की अनुमति होगी जिन्होंने टीके की कम-से-कम एक खुराक लगवायी हो. राज्य के बाहर से आने वाले यात्री जिन्होंने टीके की पहली खुराक लगवा ली हो उन्हें राजस्थान आने से पूर्व आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट एवं होम/संस्थागत पृथकवास की अनिवार्यता नहीं होगी.
हरियाणा ने लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ाया
हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य में जारी लॉकडाउन की अवधि को 19 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि सरकार ने छात्रों सहित अन्य लोगों के लिए कुछ छूट की घोषणा की है. हालांकि राज्य सरकार ने अन्य कई छूट की अनुमति दी है. आदेश के अनुसार, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अनुमति दी गई है कि वे शंका समाधान, प्रयोगशालाओं में प्रायोगिक कक्षाओं, प्रायोगिक परीक्षाओं, ऑफलाइन परीक्षाओं आदि के लिए छात्रों को बुला सकते हैं लेकिन उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. आदेश के अनुसार सिर्फ परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ही विश्वविद्यालय के छात्रावास खोले जाएंगे.