अलविदा Dilip Kumar : दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन, 8 दिन से ICU में थे भर्ती
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार (7 जुलाई) को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते एक बार फिर 29 जून को उन्हें एक बार फिर से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. उनके निधन के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस भी गमगीन हैं.
दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है. दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार आज मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा. दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार फैंस को उनका हेल्थ अपडेट शेयर करती जा रही थीं. बीते दिन ही उन्होंने कहा था कि अब दिलीप कुमार को एक बार फिर दुआओं की जरूरत है.
दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने ट्विटर पर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने आगे लिखा- हम ईश्वर की देन हैं और उसी की ओर वापस लौट जाते हैं.