उत्तराखंडकी राजधानी देहरादून में पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते स्मार्ट सिटी के कॉन्ट्रैक्टर ने पुरानी नालियो में मलवा भर दिया गया था जिसके चलते व्यापारी वर्ग नाराज रहें
Anil Makwana

देहरादून
रिपोर्टर – नितीन शर्मा
दो दिन पहले आयी बरसात के कारण पलटन बाजार स्थित कुछ दुकानों में पानी भर गया था जिसके बाद दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा तुरंत एक्शन मोड़ में आकर पूर्व पार्षद संतोक नागपाल को मौके पर बुलवाया और व्यापरियों की इस विकट समस्या से अवगत करवाया जिसके बाद नागपालजी के द्वारा तुरंत नगर निगम कि टीम को बुलाकर कुछ नालियो की सफाई करवाई ताकि जिन दुकानों में पानी घुसा उन दुकानदारों को पुनः दिक्कत ना हो लेकिन अभी ये समस्या पूरे बाजार की बनी हुई थी कहीं आगे बरसात में दुबारा और दुकानों में इस प्रकार की समस्या ना आए
जिसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा मेयर सुनील उनियाल गामाजी और राजपुर विधायक माननीय खजान दास से पुरानी नालियों की सफाई करवाने को बोला गया जिस पर मेयर द्वारा आज रविवार को नगर निगम के कर्मचारियों को बुला कर एवं खुद वहाँ उपस्थित रह कर पलटन बाजार की नालियों की सफाई शुरू करवा दी गई है जिसके लिए पूर्व पार्षद संतोक नागपाल, मेयर सुनील उनियाल गामा जी एवं राजपुर विधायक खजान दास जी का धन्यवाद साथ ही माननीय मेयर द्वारा बाजार में छज्जो का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा इसका भी आशवासन उनके द्वारा व्यापार मंडल को दिया गया
इस अवसर पर पार्षद अजय सिंगल,विशाल गुप्ता,पंकज डिडान,हरमिंदर सिंह,एवं गुरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।