उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नहीं हो पाया फैसला
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता के रिक्त पद और प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर पिछले छह दिन से लगातार चर्चाओं का दौर जारी रहने के बावजूद पार्टी इस मामले में फैसला नहीं कर पाई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर इस मामले में फैसला लेने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया जा चुका है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह बीती 26 जून से दिल्ली में उत्तराखंड सदन में डेरा डाले हैं।
गुरुवार सुबह दून से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा व पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा ने दिल्ली पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की। विधायक आदेश चौहान व राजकुमार भी प्रदेश अध्यक्ष से मिले। अन्य विधायक उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रीतम सिंह को अभी तक वापस जाने को पार्टी हाईकमान से हरी झंडी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि पंजाब के सियासी घटनाक्रम में पार्टी नेतृत्व की व्यस्तता के चलते उत्तराखंड को लेकर फैसला लेने में देरी हो रही है।