उत्तराखंड

आपदा से निपटने को खरीदी गई 15 सौ जेसीबी, दो हेलीकाप्टर भी किया गया हायर : धन सिंह रावत

रामनगर : उत्तराखंड में बरसात के मौसम में आपदा से निपटने केे लिए सरकार गंभीर है। भूस्खलन की वजह से बंद सड़क को खोलने के लिए अलग-अलग जिलों में डेढ़ सौ जेसीबी हायर की गई है। पीएमजीएसवाई, पीडब्यलूडी व एनएचआई को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी भूस्खलन होता है तो तत्काल रास्ता खुलवाएं।

सोमवार को आपदा प्रबंधन राच्य मंत्री धन सिंह रावत पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। ढिकुली में चल रही चिंतन बैठक में भाग लेने पहुंचे रावत ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सरकार ने पहली बार दो हेलीकॉप्टर हायर किए हैं। एक हेलीकाप्टर पिथौरागढ़ तो दूसरा गोचर में रखा गया है। पिथौरागढ़ में आपदा के दौरान 178 लोगों को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। भूस्खलन होने पर कम से कम समय में सड़क को आवाजाही के लिए खोला जाएगा।

आपदा से निपटने को जिले के प्रत्येक डीएम को दस-दस करोड़ रुपये की अवमुक्त की गई है। रावत ने कहा कि प्रदेश में पुनर्वास नीति को कैबिनेट की बैठक में संशोधित किया जाएगा। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को पुनर्वास नीति का लाभ मिल सके। कम्युनिटी रेडियो की व्यवस्था की गई है। इसका प्रचार भी कराया जा रहा है। जिसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, ग्राम प्रहरी, ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य आपदा आने पर आपदा कंट्रोल रूम में जानकारी देंगे।

Related Articles

Back to top button