मसूरी के जाम को बाईपास करेगी टनल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
देहरादून। मसूरी में जाम की समस्या आए दिन सामने आती रहती है। पर्यटन सीजन और वीकेंड में तो यहां हालात विकट हो जाते हैं। जिन व्यक्तियों को मसूरी शहर नहीं जाना होता बल्कि टिहरी और देहरादून के बीच आवागमन करना होता है, वह भी जाम में फंस जाते हैं। इसके अलावा देश की प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी का आवागमन भी जाम से बाधित होता है। अब मसूरी के जाम को बाईपास करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां 2.74 किमी लंबी टनल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट के जरिये दी।
यह टनल करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। इसका निर्माण होने के बाद वाया मसूरी अन्यत्र आवागमन करने वाले लोग टनल से होकर गुजरेंगे। इससे मसूरी में वाहनों का दबाव भी कम होगा। टनल के निर्माण का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के पास रहेगा। खंड के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि टनल निर्माण के लिए जल्द फिजिबिलिटी सर्वे किया जाएगा। इससे यह तय हो पाएगा कि मसूरी में टनल का निर्माण किस स्थल से शुरू किया जाए। इतना जरूर है कि इसका अंतिम छोर मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के पास होगा।