राष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ देशभर में 11 जून को पेट्रोल पंप्स के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस प्रतीकात्मक विरोध करेगी. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 11 जून को देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने भी मंगलवार को कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता 11 जून को राज्य के पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में मंहगाई बेलगाम हो गई है तथा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ 11 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल पम्पों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी.

जानें क्या है आज के रेट्स
बता दें फिलहाल मुंबई में पेट्रोल का दाम 102 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को भी दाम में इजाफा कर दिया है. आज पेट्रोल के रेट में 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल के रेट में भी 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. मई महीने के बाद से ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं. पिछले 21 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 4.99 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल का दाम 5.44 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है.

नये दाम के हिसाब से बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 95.56 रुपये, डीजल 86.47 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 101.76 रुपये , डीजल 93.85 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 95.52 रुपये , डीजल 89.32 रुपये , चेन्‍नई में पेट्रोल 96.94 रुपये , डीजल 91.15 रुपये , जयपुर में पेट्रोल 102.14 रुपये , डीजल 95.37 रुपये , बेंगलुरु में पेट्रोल 98.75 रुपये , डीजल 91.67 रुपये , नोएडा में पेट्रोल 92.91 रुपये , डीजल 86.95 रुपये , भोपाल में पेट्रोल 103.71 रुपये , डीजल 95.05 रुपये , श्रीगंगा नगर में पेट्रोल 106.64 रुपये , डीजल 99.50 रुपये रीवा में पेट्रोल 105.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button