उत्तराखंड बार काउंसिल में एक बार फिर काउंसिल सदस्य मेहरबान सिंह कोरंगा होंगे सचिव
नैनीताल: उत्तराखंड बार काउंसिल में एक बार फिर बार काउंसिल के सदस्य मेहरबान सिंह कोरंगा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। कोरंगा आज विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे। राज्य के करीब 18 हजार अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले विधिक परिषद में 2009 से पहले भी अधिवक्ता बीपी नौटियाल सदस्य सचिव नियुक्त हुए थे। 2009 में विजय सिंह को संविदा आधार पर नियुक्ति दी गई। 60 साल की अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए। पिछले दिनों बार काउंसिल की आमसभा में सदस्य मेहरबान सिंह कोरंगा को सचिव नियुक्त करने का प्रस्ताव पास किया गया था। बताया जाता है कि सदस्य सचिव अवैतनिक होंगे।
नए सचिव के सामने कोविड काल में अदालतों का नियमित कार्य बंद होने से अधिवक्ताओं पर उपजे आर्थिक संकट के बीच राहत सहायता की पत्रावली तेजी से तैयार करने की बड़ी चुनौती होगी। उत्तराखंड बार काउंसिल चेयरमैन अर्जुन सिंह भंडारी के अनुसार सदस्य सचिव परिषद के कामकाज को आगे बढ़ाने में समर्थ साबित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड से संक्रमित अधिवक्ताओं को परिषद की ओर से दस हजार की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता के लिए प्रयास जारी हैं। महामारी के इस दौर में अधिवक्ताओं को उनसे उम्मीदें हैं।