दिल्ली में आज से अनलॉक प्रक्रिया शुरू, मेट्रो सेवा अभी बंद, जानें क्या-क्या खुला
नई दिल्ली: दिल्ली में आज यानी सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई. अनलॉक की प्रक्रिया के पहले हफ्ते में फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को ही इजाजत दी गई है. हालांकि दिल्ली मेट्रो इस हफ्ते भी बंद रहेगी. गैर जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू पहले की तरह 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए जारी रहेगा. फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास लेना जरूरी है. कर्मचारियों और मजदूरों के लिए उनके एंप्लॉयर, कॉन्ट्रैक्टर, मालिकों को ई पास के लिए अप्लाई करना होगा.
क्या हैं शर्तें-
DDMA के आदेश में कहा गया है कि अप्रूव इंडस्ट्रियल एरिया में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट व कंस्ट्रक्शन साइट्स पर एक साथ सभी कर्मचारियों को नहीं बुलाया जा सकता. अलग-अलग टाइमिंग होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके. एसिम्प्टोमैटिक कर्मचारियों को ही काम करने के लिए बुलाया जा सकता है. साथ ही यूनिट व कंस्ट्रक्शन साइट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट व पुलिस की टीमें देखेंगी कि सभी नियमों का ठीक से पालन हो. नियम उल्लंघन करने पर मैनुफैक्चरिंग यूनिट या कंस्ट्रक्शन साइट को बंद भी किया जा सकता है और DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
लॉकडाउन खोलने के संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते शुक्रवार को हमने घोषणा की थी कि निर्माण गतिविधियां और इंडस्ट्री खुल सकती हैं, क्योंकि सबसे गरीब तबका यहीं पर काम करता है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा गरीब लोगों को ही दिक्कत होती है. आने वाले हफ्तों में जैसे-जैसे केस कम होते जाएंगे, हम धीरे-धीरे और गतिविधियों को खोलेंगे.
दिल्ली की अनलॉकिंग से व्यापारियों में उत्साह नहीं
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली सरकार के इस निर्णय को सबसे अतार्किक कहा है. कैट ने कहा है कि बिना बाजार खोले, आवश्यक निर्माण सामग्री और अन्य वस्तुओं के अभाव में निर्माण गतिविधियां कैसे संचालित होंगी, ये बड़ा सवाल है. इसी तरह, कारखानों को भी उत्पादन के लिए उनके द्वारा आवश्यक कच्चा माल भी उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि दिल्ली में बाजार बंद हैं.
कैट के अनुसार, बेहतर होगा कि दिल्ली सरकार कैट के अलावा दूसरे व्यापार संघों के साथ भी परामर्श करे. व्यापारियों से सलाह ली जाए और सरकार के फैसलों से दिल्ली के व्यापारियों और लोगों को भी फायदा हो.