आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा- आयुर्वेद और एलोपैथ साथ मिलकर करें शोध
देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कोविड अस्पताल शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने यहां 40 आक्सीजन बेड युक्त अस्पताल का लोकार्पण किया। साथ ही उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने आयुर्वेद और एलोपैथ को साथ में शोध करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने आयुर्वेद विवि में कोविड अस्पताल का भी संचालन शुरू कर दिया है। यहां कोविड रोगियों का निश्शुल्क चिकित्सा उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर आयुष मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट का यह समय आयुर्वेद और एलोपैथ की लड़ाई का नहीं है, बल्कि मिलकर इस महामारी से निपटने का है। सभी अपने-अपने स्तर पर बेहतर कार्य कर रहे हैं। फिलहाल एकमात्र उद्देश्य बेहतर उपचार प्रदान करना होना चाहिए।
आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. सुनील जोशी की अध्यक्षता व चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र की उपस्थिति में आयुर्वेद विवि के प्रेक्षागृह में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं डा. एमपी सिंह ने आयुष मंत्री को आयुर्वेद विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में आयुर्वेद कोविड अस्पताल खोले जाने, आयुर्वेद चिकित्सकों की कोविड ड्यूटी व आयुर्वेद में कोरोना के इलाज के संदर्भ में वस्तुस्थिति से अवगत कराया।