उत्तराखंड

बाबा रामदेव ने कहा- आइएमए से जो 25 सवाल पूछे थे, उसका जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने आइएमए से जो 25 सवाल पूछे थे, उसका जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आइएमए या तो इन सवालों का जवाब दें जो देश की 130 करोड़ जनता जानना चाहती है या फिर यह स्वीकार कर ले कि उसके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं। उधर, पतंजलि योगपीठ को इंडियन मेडिकल काउंसिल का योग गुरु बाबा रामदेव को भेजा गया मानहानि का नोटिस प्राप्त हो गया है। यह जानकारी पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट के जरिये दी। उन्होंने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री मुख्य कार्याधिकारी आचार्य बालकृष्ण के हवाले से कहा कि नोटिस का कड़ा जवाब आइएमए को जल्द भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button