नैनीताल में सभासदों ने कहा लोग मांग रहे हैं मदद, हमे भी जारी किया जाए कोविड रिलीफ फंड
नैनीताल: नैनीताल में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे में संक्रमित कई लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट किया जा रहा है। कुछ मामलों में तो पूरा परिवार ही आइसोलेट होने के कारण उन तक राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में शहरवासी स्थानीय सभासदों से मदद की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर सभासदों ने पंचायत क्षेत्रों की भांति उन्हें भी कोविड मरीजों की मदद के लिए फंड रिलीज करने की मांग की है। जिसको लेकर सभासदों ने ज्ञापन एसडीएम प्रतीक जैन को सौंपा है।
सभासदों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में है होम आइसोलेट किए गए मरीजों के रखरखाव और उनके भोजन व दवाइयों की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन की ओर से ग्राम प्रधानों को फंड जारी किया जा रहा है। जबकि नगर पालिका क्षेत्र में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके बावजूद होम आइसोलेट किए गए लोगों में इसको लेकर संशय बना हुआ है।