राष्ट्रीय
ताउते तूफान के बाद मुंबई में डूबा ‘बार्ज P305’ जहाज, 171 लोगों की जानकारी उपलब्ध नहीं, 146 को बचाया गया
मुंबई: सोमवार को जब ताउते तूफान मुंबई से गुजरा था, उस वक्त एक जहाज ‘बार्ज P305’ मुंबई हाई में फंस गया था. इस जहाज पर कुल 273 लोग सवार थे. अब इस जहाज के डूबने की खबर सामने आई है. बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 146 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि जहाज में सवार बाकी 171 लोगों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में आईं दिक्कतें
जहाज को बचाने के लिए पहले से अलर्ट नौसेना ने पूरी कोशिश की. इसके रेस्क्यू के लिए आईएनएस कोच्चि को रवाना किया गया. लेकिन हालात बहुत प्रतिकूल थे. समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही थीं और तेज हवाएं चल रही थीं. इस लए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थीं. बाद में आईएनएस कोलकाता ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया.