रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी ऋषिकेश एम्स में भर्ती, कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में आ रही दिक्कत

देहरादून। उत्तराखंड में मैदानी जिलों की तुलना में कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा महफूज माने जा रहे पहाड़ में भी अब इस महामारी की खतरे की घंटी बजने लगी है। कोरोना के मामलों को लेकर देहरादून बेशक प्रदेश में सबसे आगे है, लेकिन ज्यादातर पहाड़ी जिलों में संक्रमण दर यहां से ज्यादा है। मंगलवार को अल्मोड़ा सहित चार पहाड़ी जिलों में संक्रमण दर 30 फीसद से ऊपर रही। अल्मोड़ा में तो जांच कराने वाला हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित मिला।
-रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए। कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में दिक्कत आ रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब में बीते 24 घंटे में कुल 27928 सैंपल की जांच की गई है। इनमें 20808 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 7120 लोग संक्रमित पाए गए। इस लिहाज से संक्रमण दर 25.5 फीसद रही। अब तक प्रदेश में कुल दो लाख 56 हजार 934 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक लाख 71 हजार 454 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त राज्य में 76500 सक्रिय मामले हैं। इस बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य सेवाओं का दम फूलता जा रहा है। मरीजों को ऑक्सीजन बेड और आइसीयू तक के लिए अस्पताल में धक्के खाने पड़ रहे हैं।