उत्तराखंड

उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शुरू, मुख्‍यमंत्री ने किया शुभारंभ

देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो गया। वैक्सीनेशन के पहले दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में बनाए गए कुल 75 केंद्रों पर 16100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगई जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में वैक्सीनेशन की शुरुआत करी। देहरादून के राधा स्वामी सत्संग भवन मे कृष्णा गैरोला का पहला टीका लगा।

ऋषिकेश में पहले दिन सिर्फ 300 व्यक्तियों को ही टीकाकरण के लिए किया पंजीयन

कोरोना महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण महा अभियान में 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की व्यवस्था शुरू की गई है। सोमवार को ऋषिकेश में देहरादून मार्ग स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। प्रातः आठ बजे से ही यहां टीकाकरण के लिए युवाओं की आमद शुरू हो गई थी। 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए के अलावा टीकाकरण का शेड्यूल स्लॉट बुक कराना अनिवार्य किया गया था।

Related Articles

Back to top button