देहरादून में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 88 हजार रुपये, ठगों ने पीड़ित को ज्वाइनिंग लेटर भी दिया
देहरादून। नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से 88 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने पीड़ित को ज्वाइनिंग लेटर भी दिया, जो कि बाद में जाली निकला। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर थाने में दिए शिकायती पत्र में आर्यनगर राजपुर निवासी वत्सल धस्माना ने बताया कि 23 फरवरी को वह ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रहा था। इसी दौरान उसे शाइन डॉट कॉम के नाम पर कॉल आया। जिसमें आरोपितों ने वत्सल से ईमेल के माध्यम से दस्तावेज मांगे।
24 फरवरी को वत्सल को कॉल आया कि उनका चयन डीएलएफ बिल्डिंग इंडिया लिमिटेड के लिए हुआ है। इसके बाद ठगों ने दो हजार रुपये एग्जाम फीस, सात हजार रुपये पुलिस वेरिफिकेशन फीस, 10 हजार रुपये सैलरी अकाउंट खोलने के लिए व 5500 रुपये ट्रेनिंग फीस के रूप में मांगे। पांच मार्च को प्रिया नाम की युवती ने 18450 रुपये हेल्थ इंश्योरेंस व 45,500 रुपये अन्य फीस के रूप में ले लिए। 13 मार्च को आरोपितों ने एक जाली ज्वाइनिंग व इंश्योरेंस लेटर भेजा और एनओसी करवाने के नाम पर 80 हजार रुपये मांगे।
खुद को बैंक कर्मचारी बताकर ठगे 96 हजार
खुद को बैंक कर्मचारी बताकर शातिर ने एक व्यक्ति के खाते से 96 हजार 600 रुपये निकाल दिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा के अनुसार भंडारी बाग निवासी जतिंद्र सिंह ने तहरीर दी कि नौ जनवरी को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक कर्मचारी बताया। ठग ने कहा कि खाते की केवाइसी अपडेट होनी है। इसके लिए उसने खाते से जुड़ी जानकारी के साथ ओटीपी भी पूछ लिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर रकम की निकासी का संदेश आया। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।