उत्तराखंड

ज्ञान गंगा : सचिवालय में कोरोना, वेतन की दिक्कत

देहरादून। प्रदेश में मास्साब वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं तो सचिवालय में शिक्षा के अनुभागों में कोरोना के भय ने डेरा जमाया हुआ है। माध्यमिक के जिस अनुभाग से वेतन की धनराशि शिक्षा निदेशालय को जारी होती है, वहां अनुभाग अधिकारी समेत अन्य कार्मिक इन दिनों बीमार चल रहे हैं। नतीजा ये हो रहा है कि वेतन के आदेश जारी करने के लिए दफ्तर में कार्मिकों की कमी हो गई है। कमोबेश यही स्थिति अब शिक्षा निदेशालय की भी हो रही है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। वित्तीय वर्ष के पहले महीने में अमूमन वेतन मिलने में दिक्कतें आती रही हैं, लेकिन कोरोना ने इस संकट को और बढ़ा दिया है। वेतन देने की मांग को लेकर शिक्षक संगठन बांहें चढ़ा रहे हैं। फिलहाल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शासन और विभाग को मिलकर समस्या का जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button