राष्ट्रीय

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया का कोरोना से हुआ निधन

दिल्ली: शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके वालिया का आज सुबह निधन हो गया है. एके वालिया कोरोना से संक्रमित थे. अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वालिया दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

कोरोना की स्थिति बेहद भयावह
कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. देशभर में अबतक एक लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई. यहां कल 249 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है.

राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही महानगर ऑक्सीजन और बिस्तरों की किल्लत से भी जूझ रहा है. दिल्ली के अस्पतालों में रात 11 बजे तक कोविड रोगियों के लिये केवल 18 बिस्तर बचे हैं. दिल्ली में अब तक 8.31 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,364 है.

वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार हो गयी. मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गयी है. देश में लगातार 42वें दिन मामलों में बढ़ोतरी से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,57,538 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 13.82 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image