सल्ट उपचुनाव : भाजपा ने झोंकी ताकत, 15 को सल्ट में सीएम की जनसभा
देहरादून। अल्मोड़ा जिले में विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सरकार के दो मंत्री, दो सांसद और पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारी जीत के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 अप्रैल को सल्ट में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में होने वाली जनसभा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पहली बार उपचुनाव में प्रचार के लिए सल्ट जाएंगे।
सल्ट सीट के उपचुनाव में भाजपा ने थराली व पिथौरागढ़ के उपचुनावों की भांति सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है। इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कौशल की परीक्षा भी होनी है। इसके दृष्टिगत सरकार के मंत्रियों, पार्टी विधायकों और प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों को सल्ट में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।