उत्तराखंड

चटख धूप के बीच फिर भड़की जंगल की आग, 24 घंटे में 50 नई घटनाएं

देहरादून। चढ़ते पारे के साथ उत्तराखंड के जंगलों में फिर से आग भड़कने लगी है। 24 घंटे के भीतर ही प्रदेशभर में 50 नई घटनाएं हुईं, जिनमें बड़े पैमाने पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। जबकि, कई क्षेत्रों में जंगल की आग रिहायशी इलाकों के करीब पहुंच गई, जिससे ग्रामीणों और मवेशियों को खतरा बना हुआ है। वन विभाग, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। हालांकि, जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वाले शरारती तत्व भी बाज नहीं आ रहे हैं। वन विभाग की टीम ने तीन और आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पखवाड़ेभर से उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं। तमाम प्रयास के बावजूद लगातार बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल साबित हो रहा है। बीते मंगलवार को हुई बारिश-बर्फबारी के बाद कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब फिर से आग विकराल होने लगी है। 24 घंटे के भीतर प्रदेशभर में हुई 50 घटनाओं में कुछ 60 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस दौरान गढ़वाल 47 और कुमाऊं में तीन घटनाएं हुईं। गढ़वाल में पौड़ी और टिहरी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Related Articles

Back to top button