प्रदेश के सभी पर्वतीय गांवों में खुलेगी आपदा यूनिट : धन सिंह रावत

हल्द्वानी : आपदा प्रबंधन व सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जल्द आपदा शोध संस्थान खोला जाएगा। आपदा के लिए टोल फ्री नंबर 1070 जारी कर दिया गया है। जिसमें 24 घंटे आपदा संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा। पिथौरागढ़ व गौचर में दो हेलीकाप्टर आपातकालीन स्थिति के लिए रखे जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में आपदा यूनिट स्थापित की जाएगी। इन यूनिटों में स्थानीय व्यक्ति को रखा जाएगा।
राज्य मंत्री ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में जिले के अफसरों की बैठक ली। कहा कि सभी विभाग मानसून सीजन से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर लें। डीएम धीरज सिंह गब्र्याल को पर्वतीय आपदाग्रस्त क्षेत्रों में टोल फ्री नंबर व आपदा अधिकारी का नाम लिखे होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिए गए, जिससे आपदा के समय लोग तत्काल सूचित कर सकें। मंत्री ने मुख्य कृषि अधिकारी डा. धनपत कुमार को जिले के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भगीरथी जोशी से पर्वतीय क्षेत्रों के पीएससी व सीएससी के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन, बेड, उपकरण आदि क्रय करने को कहा।