कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने इशारों-इशारों में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, कही ये बात
देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार में उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने और उनके कार्यकाल में हुए कार्यों पर अंगुली उठाने को लेकर श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत के मन की टीस नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब उजागर हुई है। डा. रावत ने इशारों ही इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि नीयत आदमी की सही होनी चाहिए। अगर हम जनहित में सही कार्य कर रहे हैं और उसमें कोई जबदरस्ती टांग अड़ाने की कोशिश करेगा तो प्रकृति न्याय करती है।
तीन हफ्ते पहले भाजपा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सबसे ज्यादा मुखर नजर आ रहे हैं। हालांकि, वह पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भी बेबाक बयान देते रहे, मगर अब तो उन्होंने हमलावर अंदाज ही अख्तियार कर लिया है। पिछले दिनों गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के त्रिवेंद्र सरकार के फैसले पर असहमति जता चुके हरक ने शुक्रवार को फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को निशाने पर लिया। रावत ने कहा, ‘हम कौन होते हैं किसी को कोई नुकसान पहुंचाने वाले। समय सबसे बड़ा बलवान है। घमंड तो रावण का भी नहीं रहा। यदि किसी में घमंड आ जाए तो वह बेवकूफी है। पद कोई घमंड करने के लिए नहीं है। यदि हम मंत्री बन गए तो घमंड करने के लिए नहीं बने, जनता की सेवा के लिए बने हैं।