उत्तराखंड

वाहनों की चेकिंग के दौरान कार में मिला 50 किलो डोडा पोस्त, चालक फरार

देहरादून। दून कैंट कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 50 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। हालांकि, कार चालक भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सोमवार रात पंडितवाड़ी चौकी पुलिस पंडितवाड़ी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि प्रेमनगर की तरफ से आ रही एक कार में मादक पदार्थ होने की आशंका है।

इस बात की सूचना मिलते ही चेकिंग सख्त कर दी गई। कुछ देर बाद एक कार तेज रफ्तार से आई और बैरियर तोड़कर बल्लूपुर चौक की तरफ चली गई। पुलिस ने कार का पीछा किया। बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे एक स्थान पर पुलिस को कार खड़ी मिली, जबकि चालक नदारद था। कार को क्रेन की मदद से पंडितवाड़ी चौकी ले जाया गया। वहां चेकिंग करने पर उसमें डोडा पोस्त मिला। जांच में पाया गया कि वाहन का स्वामी ही वाहन चालक है।

Related Articles

Back to top button