राष्ट्रीय

गूगल क्रोम में अपडेट हुआ नया फीचर! इस्तेमाल करना हुआ और आसान, जाने पूरी प्रोसेस

नई दिल्ली. गूगल क्रोम ने यूजर प्रोफाइल फीचर को बेहतर किया है जिससे यूज़र अब अपने प्रोफाइल को अच्छे से कंट्रोल कर सकते है. इस अपडेटेड फीचर की मदद से यूज़र अपने प्रोफाइल को अपने पसंद के मुताबिक कस्टमाइज के साथ साथ अपनी अलग अलग प्रोफाइल को आसानी से एक दूसरे से बदल सकते है. गूगल ने इस फीचर को डेस्कटॉप वर्जन में रोल आउट करना शुरू कर दिया है. गूगल क्रोम लाखों यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, और यूज़र क्रोम के अपने प्रोफाइल में बहुत सारा पर्सनल डेटा सिंक रखते है.

अब इस नए फीचर्स से उन यूज़र्स को फायदा होगा जो एक ही पीसी पर अलग अलग प्रोफाइल इस्तेमाल करते है, और अपने पर्सनल डेटा को सिक्योर रखना चाहते है. गूगल क्रोम के इस अपडेट की मदद से यूज़र अपने प्रोफाइल को ज्यादा अच्छे से पर्सनलाइज़ कर सकते है. ठीक उसी तरह जैसे वो विंडो में रखते है.

पासवर्ड, बुकमार्क्स नहीं करना होगा शेयर
इसके तहत यूज़र अपने पासवर्ड, बुकमार्क्स और उन कंटेंट को कारगर तरीके से हैंडल कर सकते है, और आसानी से अलग-अलग प्रोफाइल से बदल सकते है. इससे यूज़र की थीम, पासवर्ड और अन्य पर्सनल डेटा जैसी पर्सनल सेटिंग को एक दूसरे से शेयर किए बिना क्रोम को इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा गूगल क्रोम पर अब प्रोफाइल बनाना काफी आसान हो गया है और एक बार प्रोफाइल बनने के बाद यूजर पहले से मौजूद किसी अन्य प्रोफाइल से बदल भी सकते है. आसानी से पहचान के लिए गूगल क्रोम ने हर प्रोफाइल के लिए अलग कलर कॉम्बिनेशन भी मुहैया करा रहा है, ताकि आसानी से आप अपने पर्सनल प्रोफाइल को पहचान सके.

इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल को किसी और डिवाइस से भी एक्सेस कर सकते है, इसके लिए बस आपको सिंक को टर्न ऑन करना पड़ेगा और उसके बाद आपकी मनपसंद थीम और बुकमार्क्स आसानी से दूसरे डिवाइस पर भी मौजूद होगा. ये अपडेट रोल आउट हो गया है, और जल्द य सभी डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए जारी हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button