भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले, अभिभाषण सरकार का विकास के प्रति संकल्प

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा विकास के प्रति संकल्पित है और राज्यपाल के अभिभाषण में इसे पुख्ता तौर पर समझा जा सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने एक बयान में कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास व सबका साथ, सबका विकास को समर्पित सरकार है।
सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर चार प्रतिशत करना, अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कुमाऊं परिक्षेत्र में साइबर थाने की स्थापना, उत्तरकाशी के आराकोट में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्वीकृति तथा फायर यूनिट, डोईवाला को उच्चीकृत करना प्रस्तावित किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश में स्थापित समस्त राजकीय चिकित्सा इकाइयों का पुनर्गठन तथा हर्रावाला, देहरादून में 300 शैयायुक्त कैंसर एवं मैटरनिटी हास्पिटल की स्थापना के क्रम में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।