एमबीपीजी कालेज में अब छात्र-छात्राएं ले सकेंगे मानसिक समस्याओं का समाधान, मेंटल वेलनेस काउंसलिंग सेल शुरू
हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में मेंटल वेलनेस काउंसलिंग सेल की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशक डा. कुमकुम रौतेला, एसीएमओ डा. रश्मि पंत और प्रभारी प्राचार्य डा. बीआर पंत ने संयुक्त रूप से सेल का उद्घाटन किया।
मेंटल वेलनेस काउंसलिंग सेल का संचालन मनोविज्ञान विभाग करेगा। कार्यक्रम के दौरान एमबीपीजी के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू नियंत्रण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा. रश्मि पंत ने सेल को यूथ फ्रेंडली बताया और कहा कि इसमें विद्याॢथयों की मानसिक समस्याओं का समाधान एवं काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। उच्च शिक्षा निदेशक डा. कुमकुम रौतेला ने विद्यार्थियों से सकारात्मक मानसिकता अपनाने की अपील की। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। मनोचिकित्सक डा. गिरीश पांडे एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डा. विनीता कपूर ने विद्याॢथयों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित पहलुओं की जानकारी दी। इस मौके पर डा. महेश कुमार, डा. सीएस जोशी, डा. कविता बिष्ट, डा. अंजू बिष्ट, डा. नीलोफर अख्तर, डा. प्रेम प्रकाश, डा. एसएन सिद्ध, डा. पुष्कर गौड़ आदि मौजूद रहे।