उत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा-भ्रष्टाचार न हो तो गुणवत्तापरक होते हैं कार्य

देहरादून। भ्रष्टाचार न हो तो विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों बरकरार रहती है। जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा सरकार यह साबित भी कर रही है। पिछले चार वर्ष में प्रदेश में हुए विकास कार्य किसी से छिपे नहीं हैं। राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य विकास को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है। यह बातें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कही।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बद्रीपुर में 508.75 लाख रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और 416.06 लाख रुपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास हुआ है, उन्हें गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। सरकार का प्रयास है कि जनता को पर्याप्त मात्र में पेयजल की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इन चार वर्षो में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सड़क निर्माण के क्षेत्र में राज्य में काफी कार्य हुआ है। चिकित्सा के क्षेत्र में यहां के संस्थानों को कई जगह सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाला गामा और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button