उत्तराखंड

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने लिया पार्टी की गतिविधियों का फीडबैक

देहरादून। कांग्रेस ने प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार शाम पहुंचे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के साथ बैठक कर ब्लाक से लेकर जिला स्तर पर पार्टी की सक्रियता को लेकर फीडबैक लिया। वहीं देर रात पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बीजापुर अतिथिगृह में प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी को लेकर प्रभारी के साथ चर्चा की।

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव गुरुवार को राजीव भवन में दोपहर सोशल मीडिया संबंधी पार्टी कैंपेन में शामिल नहीं हो सके। शाम को उन्होंने बीजापुर राज्य अतिथिगृह में प्रदेश कांग्रेस कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पार्टी के सांगठनिक जिलों के प्रभारी बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्षों व महामंत्रियों और विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी बनाए गए प्रदेश सचिवों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। ब्लाक और जिला स्तर पर होने वाली मासिक बैठकों में पार्टी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर व्यापक जोर दिया जाएगा। यह तय किया गया कि आम जनता के बीच पार्टी को अधिक सक्रिय किया जाएगा। देवेंद्र यादव ने कहा कि हर हाल में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाना होगा। इस दिशा में चल रहे प्रयासों पर उन्होंने संतोष जताया।

Related Articles

Back to top button