उत्तराखंड: नगर निकायों के लिए 49 करोड़ रुपये मंजूर, नए कलेवर में निखरेगा नैनीताल का स्नो व्यू क्षेत्र
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी आठ नगर निगमों, 41 नगर पालिका परिषदों और 43 नगर पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 49.21 करोड़ रुपये की धनराशि शहरी विकास निदेशालय को दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा विधायक निधि योजना के तहत 52.50 करोड़ की राशि अवमुक्त करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने नगर निगमों के लिए 21.89 करोड़, नगर पालिका परिषदों के लिए 21.90 करोड़, निर्वाचित नगर पंचायतों के लिए 5.31 करोड़ और तीन गैर निर्वाचित नगर पंचायतों के लिए 11.13 लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी है। इसके साथ ही सभी नगर निकायों को चालू वित्तीय वर्ष की अंतिम मासिक किस्त के लिए देय धनराशि में से केंद्रीयित पेंशन निधि को 47.90 लाख रुपये की मंजूरी भी मुख्यमंत्री ने दी है।
यही नहीं, दिनेशपुर नगर पंचायत में 10 कार्यों के लिए 1.24 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही इसे जारी करने को भी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने विधायक निधि योजना के तहत तीसरी किस्त की धनराशि जारी करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी है। पूर्व में पहली व द्वितीय किस्त की धनराशि जारी हो चुकी थी। जाहिर है कि अब विधायक निधि के तहत प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।