उत्तराखंड

उत्तराखंड: अनुपूरक बजट होगा पास, चार विधेयक और रिपोर्ट होंगी पेश

देहरादून I विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को दूसरे दिन सदन के पटल पर सरकार चार विधेयक लाएगी। इसके अलावा अनुपूरक मांगों पर चर्चा और मतदान होगा। फिर उत्तराखंड विनियोग अनुपूरक विधेयक 2020 को पारित कराया जाएगा। सदन में पूर्व में पारित 12 विधेयक अधिनियम बनेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सरकार ने 2293 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता योजनाओं के लिए जुटाए

इसके अलावा उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1901) (संशोधन) विधेयक, 2020,  उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2020,  उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह विधेयक 2020 भी सदन पटल रखे जाएंगे।

इन पर बुधवार को चर्चा होगी और पारित किए जाएंगे। इसके अलावा लोकसेवा आयोग, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन और लेखा रिपोर्ट आएगी। सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति के सभापति 2017-18 की पहली रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे।

आज हैं विस सत्र में हंगामे के आसार 
उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन बेशक शोक संवेदनाओं के सन्नाटे में गुजर गया, लेकिन आज (मंगलवार) को सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं। किसानों, बेरोजगारों, महंगाई और कोविड के मुद्दे पर विपक्ष सत्र शुरू होने से पहले ही नियम 310 की सूचना पर चर्चा की मांग कर सकता है।

चूंकि मंगलवार को प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होगा, लिहाजा मुद्दे उठाने के लिए विपक्ष के पास भरपूर अवसर होगा। कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेशक सदन में नहीं होंगे, लेकिन वर्चुअल माध्यम से वह फिर जुड़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री होंगे विपक्ष के निशाने पर

मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विपक्ष के निशाने पर हो सकते हैं। विपक्ष काम रोको प्रस्ताव के रूप में मुद्दे उठाने की कोशिश करेगा। किसान आंदोलन के मुद्दे पर विपक्ष राज्य के  किसानों के मुद्दों को उठाने की तैयारी में है।

महाराज और आर्य को देने हैं जवाब

विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और यशपाल आर्य के विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने का है। यानी प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष दोनों मंत्रियों के विभागों से जुड़े प्रश्नों के जरिये निशाना साधने की कोशिश करेगा।

 

Related Articles

Back to top button