राष्ट्रीय
बिहार के कप्तान पर आज होगा फैसला, NDA की बैठक से पहले नीतीश से मिलेंगे JDU विधायक
पटना I पटना में एनडीए के विधायकों की मीटिंग से पहले जनता दल यूनाइटेड के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक होने जा रही है. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर हो रही इस बैठक में सीएम पद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जेडीयू के नए विधायक नीतीश कुमार को सरकार गठन पर अपनी राय से अवगत कराएंगे. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के सभी 125 नव निर्वाचित विधायक शिरकत करेंगे.