गुजरात
सरदार पटेल की जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.
पीएम मोदी सरदार पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. देश में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर पीएम गुजरात के केवड़िया में आयोजित एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अभी नर्मदा जिले के केवड़िया में हैं. आज उनके गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. शुक्रवार को उन्होंने गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.