उत्तराखंड

मंत्री और IAS के बीच विवाद मामले में सीएम ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

देहरादून। मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला सशक्‍तीकरण एवं बाल विकास विभाग राज्‍य मंत्री रेखा आर्य और विभागीय अपर सचिव एवं निदेशक वी षणमुगम के बीच विवाद के मामले की जांच के आदेश मुख्‍य सचिव ओमप्रकाश को दे दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने मुख्‍य सचिव को कहा है कि किसी वरिष्‍ठ आइएएस अधिकारी को यह जांच सौंपी जाए। 

गौरतलब है कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में मानव संसाधन आपूर्ति के लिए आउट  सोर्सिंग एजेंसी के चयन में गड़बड़झाले की शिकायत आने पर निदेशक को टेंडर  प्रक्रिया के साथ ही कार्यादेश निरस्त करने के आदेश दिए थे। साथ ही टेंडर से संबंधित पत्रावली तलब की थी। दो दिन तक निदेशक द्वारा संपर्क न करने पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने विभाग के निदेशक (आइएएस) वी षणमुगम की तलाश के  लिए मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी थी।

Related Articles

Back to top button