राष्ट्रीय

सोने एवं चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, रेट ₹50 हजार के नीचे आने की उम्मीद

नई दिल्ली. सोने की कीमतों में गिरावट का रुख लगातार तीसरे दिन जारी है. अमेरिकी डॉलर आई तेजी की वजह से विदेशी बाजारों में सोने के दाम 2 फीसदी गिरकर 1862 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है. वहीं, घरेलू बाजार में पिछले महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई से गोल्ड 6000 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. 7 अगस्त को एमसीएक्स पर सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए थे. वहीं, सर्राफा बाजार में दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंचा था. इसके अब 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर है. इस लिहाज से 99.9 फीसदी वाले शुद्ध सोने के दाम 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हो गए है.
आज क्या होगा- एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार में भी कीमतें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी की वजह से बढ़ी थी. लिहाजा इस गिरावट के बाद कीमतों में नरमी का रुख जारी रहने की उम्मीद है. आज भी सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है. आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 614 रुपये गिरकर 50,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कम कीमतें रहीं. पिछले ट्रेड में सोना 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 1898 रुपये गिरकर 59,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले के ट्रेड में चांदी 61,618 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को कमोडिटी बाजार में सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में चार गुना की गिरावट आई. जहां सोना 683 रुपए सस्‍ता हुआ है. वहीं चांदी की कीमतें 2800 रुपए नीचे आ गई हैं.

क्यों आ रही है सोने की कीमतों में गिरावट- कोरोनावायरस की दूसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच निवेशक डॉलर को सेफ हैवन ​के तौर पर देख रहे हैं. मजबूत डॉलर के कारण सोने की कीमतों में गिरावट बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button