उत्तराखंड: चरस तस्करों ने दर्जा राज्यमंत्री को पीटा, सूचना के नौ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर के साथ हल्द्वानी के गांधीनगर में चरस तस्करों ने मारपीट की। दूसरी बार दायित्वधारी बने अजय राजौर का आरोप है कि फोन पर शिकायत करने के बावजूद बनभूलपुरा थाने की पुलिस नौ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि दर्जामंत्री की फरियाद को हल्के में लेने वाली पुलिस आम लोगों के दर्द को कितना गंभीरता से लेती होगी।
बरेली रोड पाल कांप्लैक्स के पास रहने वाले अजय राजौर सफाई कर्मचारी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष है। इससे पूर्व खंडूरी सरकार में भी वह दर्जामंत्री रहे। गांधीनगर में उनका पुराना मकान व दुकान है। रविवार दोपहर डेढ़ बजे करीब वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांधीनगर गए थे। इस दौरान कुछ युवकों ने उनके गेट के आगे स्कटी लगाकर रास्ता बंद कर दिया। दर्जामंत्री राजौर का कहना है कि युवक चरस तस्करी काम करते हैं।