उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 1637 मामले, एक्टिव केस का आंकड़ा भी दस हजार के पार
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1637 मामले आए हैं। चिंता की बात ये है कि कुल सैंपल में 15.26 फीसद पॉजिटिव निकले हैं। प्रदेश में कोरोना की दस्तक होने से अब तक यह एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। आंकड़ों का विश्लेषण करें तो देहरादून में हर तीसरा, नैनीताल में हर चौथा और ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में टेस्ट कराने वाला हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित निकला है।
राज्य में सक्रिय केस का आंकड़ा भी दस हजार के पार पहुंच गया है। जबकि 18 दिन पहले तक यह पांच हजार था। प्रदेश में अब तक 31973 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 65.81 फीसद यानी 21040 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 10393 एक्टिव केस हैं। राज्य में रविवार को कोरोना से 12 की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 418 पहुंच चुका है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब में कुल 10725 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 9088 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सर्वाधिक 623 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हरिद्वार में 318 व ऊधमसिंह नगर में 240 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं नैनीताल में 211, पौड़ी गढ़वाल में 57, पिथौरागढ़ में 34, चंपावत में 32, टिहरी गढ़वाल 27, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 13, रुद्रप्रयाग में 12 और चमोली में सात लोग संक्रमित मिले हैं। कुल मिलाकर पिछले 13 दिन में प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं।