उत्तराखंड में बीते 10 दिन में एक लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच, संक्रमण दर रही 8.34 प्रतिशत
देहरादून I उत्तराखंड में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण दर में भी उछाल आया है। बीते 10 दिन में प्रदेश में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की गई। यानी एक दिन में औसतन 10 हजार लोगों की जांच हुई। इसके आधार पर संक्रमण की दर 8.34 प्रतिशत रही। हालांकि मार्च से लेकर अब तक कुल सैंपल जांच और संक्रमित मरीजों के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 6.02 प्रतिशत है।
इसी तरह नैनीताल जिले में संक्रमण दर 13.21 प्रतिशत, हरिद्वार में 9.34 प्रतिशत, ऊधमसिंह नगर में 9.23 प्रतिशत रही है। पौड़ी जिले में 8.71 प्रतिशत की दर से संक्रमण बढ़ा है। पौड़ी जिले को छोड़ कर बाकी पर्वतीय जिलों में मैदानों की तुलना में संक्रमण दर काफी कम है।
बीत 10 दिनों में संक्रमण दर की स्थिति
जिला सैंपल जांच संक्रमित संक्रमण दर
देहरादून 13805 2306 16.70
नैनीताल 7560 999 13.21
हरिद्वार 13602 1271 9.34
यूएस नगर 15542 1435 9.23
पौड़ी 5718 498 8.71
अल्मोड़ा 3985 273 6.85
रुद्रप्रयाग 3784 228 6.03
टिहरी 9058 483 5.33
उत्तरकाशी 8417 318 3.78
चंपावत 5479 188 3.43
चमोली 4062 136 3.35
बागेश्वर 2722 75 2.76
पिथौरागढ़ 6968 189 2.71
कुल- 100702 8399 8.34