उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भी हुए कोरोना संक्रमित

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 995 नए मामले आए। इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 29 हजार पार कर गया है। इतना ही नहीं, अब सक्रिय मरीज (एक्टिव केस) भी नौ हजार से अधिक हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 11 दिन में प्रदेश में 9394 नए मामले आ चुके हैं। जोकि कुल मामलों का करीब 32 फीसद है। दो कैबिनेट मंत्रियों सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व विधायकों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अब झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी भतीजी, गनर और ड्राइवर भी संक्रमित मिले हैं। विधायक ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। वहीं टिहरी गढ़वाल के जाैनपुर विकासखंड के शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 9232 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 8237 की रिपोर्ट निगेटिव है। देहरादून में सबसे ज्यादा 281 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 271 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में 161 और नैनीताल में 110 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पौड़ी में 43, पिथौरागढ़ में 39, टिहरी में 29, उत्तरकाशी में 17, अल्मोड़ा में 14, चंपावत में 10, चमोली में आठ, बागेश्वर में सात और रुद्रप्रयाग में पांच लोग संक्रमित मिले हैं। मरीजों का रिकवरी रेट जहां कम हो रहा है, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 6.11 फीसद हो चुकी है। अब तक प्रदेश में 29221 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button