उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: पहाड़ी बोलियों में रामकथा विषय पर व्याख्यान देंगी डाॅ. उदिता

हल्द्वानी : अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व रामायण केंद्र भोजन की ओर से 13 सितंबर को आयोजित होने वाले वेबिनार में हल्द्वानी निवासी शिक्षिका डाॅ. मंजू पांडे उदिता पहाड़ी बोलियों में रामकथा विषय पर व्याख्यान देंगी। द ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ द रामायण के तहत होने वाले आयोजन में उदिता उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वेबिनार में कुमाऊंनी और गढ़वाली के अलावा काश्मीरी, सिरायसी (लहंदा), नेपाली, डोगरी व हिमाचली बोलियों के विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। उदिता ने बताया कि कुमाऊंनी और गढ़वाली में रामकथा पर बहुत साहित्यकारों व भाषा विशेषज्ञों ने काम किया है। उत्तराखंड में रामलीला पर बहुत काम हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी के आराध्य श्रीराम कथा पर आयोजित वेबिनार में प्रतिभाग करना उनके लिए गौरव की बात है। आयोजन में विभिन्न बोली-भाषाओं के प्रतिनिधि क्षेत्रीय भाषाओं में रामकथा पर हुए कार्यों पर विमर्श एवं विश्लेषण करेंगे।

Related Articles

Back to top button