उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 1117 मामले आए सामने
देहरादून। प्रदेश में कोरोना इस समय पूरे चरम पर है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1117 नए मामले आए हैं। यह पहली बार है, जब एक दिन में एक हजार से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं। स्थिति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले नौ दिन में कोरोना के सात हजार से अधिक नए मामले आए हैं। यही नहीं एक्टिव केस भी साढ़े आठ हजार के करीब पहुंच गए हैं। चिंताजनक पहलू एक और भी है।
कोरोना की दस्तक होने से अब तक यह पहली बार है जब किसी एक दिन संक्रमण दर 10.86 फीसद रही है। यानी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत भी बढ़ा है। प्रदेश में अब तक कुल 27211 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18262 व्यक्ति ठीक भी हो चुके हैं। इन हालात में सिस्टम की भी बेचैनी बढ़ने लगी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग सरकारी व निजी लैब से 10281 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9164 की रिपोर्ट निगेटिव है। ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 321 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून में 251 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 142 नए मामले मिले हैं।
एक दिन में सर्वाधिक 789 मरीज ठीक
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच थोड़ी राहत यह है कि विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 789 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यह एक दिन में स्वस्थ हुए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 31 अगस्त को एक दिन में 604 मरीज डिस्चार्ज हुए थे।