उत्तराखण्ड: बीते सात दिन में कोरोना संक्रमण ने प्रदेश में तोड़े सारे रिकॉर्ड
देहरादून । उत्तराखंड में बीते सात दिन में कोरोना ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। कोरोना काल के 22वें सप्ताह में सैंपल जांच बढ़ने के साथ संक्रमित मामले और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। सात दिन में 2538 संक्रमित मामले मिले और 1785 मरीज ठीक हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना काल के 154 दिन पूरे हो गए हैं। बीते सप्ताह की तुलना में 22वें सप्ताह में 44904 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 2538 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि 21वें सप्ताह में 31732 सैंपल की जांच और 1955 संक्रमित मामले मिले थे। कोरोना मरीज बढ़ने के साथ ही रिकवरी भी अच्छी रही है।
संक्रमितों की मृत्यु दर लगातार बढ़ रही
लेकिन संक्रमितों की मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है। सात दिन के भीतर 34 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 152 पहुंच गया है।
कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का आकलन करने पर कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं।
पहली बार सात दिन में 44 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गई है। वहीं, अब तक सबसे अधिक संक्रमित मामले और मरीज भी ठीक हुए हैं।