उत्तराखंड

उत्तराखंड डबल मर्डर: काशीपुर में सनसनीखेज वारदात, बीच सड़क नवविवाहित दंपती को मारी गोली

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में सोमवार देर रात नवविवाहित दंपती की हत्या से सनसनी फैल गई। नवविवाहित दंपती को कुछ लोगों ने बीच सड़क पर गोली मारी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। वारदात के बाद से ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।

घटना काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल अल्ली खां की है। बताया जा रहा है कि दंपती ने तीन महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। जानकारी के अनुसार, फिलहाल पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है। सूत्रों का कहना है कि काशीपुर के राशिद नाम के युवक ने तीन महीने पहले ही मोहल्ले की युवती नाजिया से प्रेम विवाह किया था।

नाजिया के परिजन युवती के इस रिश्ते से खफा थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व नाजिया के पिता ने राशिद को बात करने के लिए बुलाया था। सोमवार रात नाजिया राशिद के साथ दवा लेकर घर लौट रही थी।

इसी दौरान मोहल्ले की सड़क पर ही दोनों को गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद दोनों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

एएसपी राजेश भट्ट का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती के घरवाले दोनों की शादी से खुश नही थे।

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image