कांग्रेस कोरोना संकट काल में कांग्रेस ने जरूरतमंदों की मदद को तैयार किया रोडमैप

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कोरोना संकट काल में एक्शन मोड में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में तीन वर्चुअल बैठकों में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि दिल्ली व देहरादून की सरकारें कोरोना से निबटने में पूरी तरह से फेल हो गईं हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस को अहम भूमिका निभानी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोरोना के खिलाफ पार्टी को मैदान में उतारने के लिए प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी को बधाई दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से राज्य के हालात नाजुक हैं। पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप कार्यकर्त्ता जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं। पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका ईमानदारी से अदा कर रही है। सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही जनता को हर मुमकिन सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के 31वें बलिदान दिवस पर 19 मई से 25 मई तक हफ्तेभर प्रत्येक जिले व विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो ब्लाक स्तर पर भी ये शिविर लगाए जाएंगे।