उत्तराखंड

उत्तराखंड: पीएम मोदी को लेकर एक बयान से विवादों में आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, वायरल हुआ वीडियो

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अपने एक बयान को लेकर सियासी विवादों में आ गए हैं। भगत ने एक टीवी चैनल को बयान दिया कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैय्या पार नहीं होगी। विधायकों को खुद मेहनत करनी होगी। क्षेत्र में जाकर काम करना होगा।

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस ने इस बहाने निशाने साधने शुरू कर दिए। भगत के बयान को लेकर सियासी रंग चढ़ा तो पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष के बयान को स्पष्ट करना पड़ा। उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का महानत नेता बताया और कहा कि पार्टी उनके आशीर्वाद से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचागी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पत्रकार ने भगत से पूछा कि क्या आपको लगता है कि जो विधायक मोदी लहर के सहारे बैठे हैं, उनकी नैय्या पार हो जाएगी? इसके जवाब में भगत कह रहे हैं, निश्चितरूप से मैं कह सकता हूं कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैय्या पार नहीं होगी।

बयान के गलत मायने निकाले जा रहे

स्वत: मेहनत करनी पड़ेगी। सबको क्षेत्र में जाना पड़ेगा। क्षेत्र में जाकर लोग मेहनत करेंगे, तब लोग उनको वोट देंगे। अब ऐसा नहीं है कि मोदी के नाम पर लोग उनको वोट दे देंगे। बहुत दे दिया मोदी के नाम से वोट। आगे मेहनत करनी पड़ेगी। मैंने यह भी कहा है कि परफाॅरमेंस सबकी देखेंगे। तभी उनके टिकट आएंगे। परफाॅरमेंस सबकी अच्छी रहेगी।

भगत के इस बयान को कांग्रेस ने झट से लपक लिया। फौरन उसके नेताओं ने मोदी के बहाने भाजपा पर तंज करने शुरू कर दिए। इसके बाद पार्टी की ओर सफाई दी गई कि भगत के बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया में उनके बयान न सही रूप में दिखाया जा रहा है, न सही परिप्रेक्ष्य में।

पीएम मोदी विश्व के महानतम नेता: भगत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं विश्व के महानतम नेता हैं। देश का जनमानस उनके साथ है। इलेक्ट्रानिक मीडिया के कुछ चैनल पर दिखाए जा रहे उनके बयान पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इसे सही रूप में नहीं दिखाया जा रहा है। कहा कि मोदी जन जन के नायक हैं।

दुनिया के महानतम प्रभावशाली नेता हैं। उनका नेतृत्व हमारी शक्ति है। विधायकों की उनकी राय क्षेत्र में सक्रियता को और बढ़ाने और जनता के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत करने को लेकर है।

हम चुनाव में जनता के बीच केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएंगे। हमें मोदी जी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में चल रही बड़ी बड़ी परियोजनाओं व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन को बताना है। इसके लिए जनता से संवाद और बढ़ाना उपयोगी और प्रभावी रहेगा। अगला विधानसभा चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे।

Related Articles

Back to top button