हरिद्वार: संघ के नगर प्रचारक से मारपीट के मामले में थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
हरिद्वार: आरएसएस के नगर प्रचारक और कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में भाजपा विधायकों के भारी दबाव के बाद आखिरकार एसएसपी ने बृहस्पतिवार देर रात कनखल थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इससे पहले पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शांति भंग में चालान किया था, लेकिन भाजपा विधायक थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। दूसरी ओर, एसएसपी ने सीओ सिटी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
मंगलवार देर रात आरएसएस के नगर प्रचारक भूपेंद्र और कार्यकर्ता डॉ. अनुराग के साथ स्वदेशी चौक पर कार से टक्कर के विवाद में दो युवकों ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद दोनों पक्ष कनखल थाने पहुंचे थे, जहां पुलिस से भी उनकी कहासुनी हुई थी। इसी बीच आरएसएस के नगर प्रचारक से मारपीट की खबर मिलते ही भाजपाइयों का थाने पर जमावड़ा शुरू हो गया।
भाजपा के तीन विधायक संजय गुप्ता, आदेश चौहान, यतीश्वरानंद और जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान के आने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के कार्रवाई के आश्वासन पर वे शांत हुए। पुलिस ने देर रात तहरीर पर आरोपी रविंद्र पाल और वरुण कुमार के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उनकी गिरफ्तारी दर्शाकर शांति भंग में चालान कर दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। दूसरी ओर, भाजपा के तीन विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर और स्वामी यतीश्वरानंद कनखल थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। यही नहीं रात होते-होते उन्होंने गृह सचिव को पत्र भेजकर इसके लिए रात 10 बजे तक का अल्टीमेटम दे डाला। उनका कहना था कि अगर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को जिलेभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा। विधायकों के भारी दबाव के कारण देर रात आखिरकार एसएसपी को कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज, सिपाही महेंद्र रावत और विकास को लाइन हाजिर करना पड़ा। एसएसपी का कहना है कि सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
बोले विधायक, पूर स्टाफ बदलवाएंगे
लक्सर विधायक संजय गुप्ता का कहना था कि किसी भी हाल में कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। मारपीट के शिकार संघ कार्यकर्ताओं को इंसाफ दिलाने के बजाय पुलिस का रवैया बेहद आपत्तिजनक था। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि कनखल थाने का पूरा स्टाफ बदलवाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई पुलिसकर्मी अपने पद का दुरुपयोग न कर सके। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक यतीश्वरानंद ने कहा कि नगर प्रचारक से बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मी जिले में नहीं रहेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी है। इससे कोई समझौता नहीं होगा।