उत्तराखण्ड: चिंताजनक हो रहे हालात, पांच दिन से रोजाना मिल रहे 400 से अधिक संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी आ रही है। लगातार पांच दिनों में रोजाना 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सैंपल जांच में अब तक की सर्वाधिक संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने सैंपलिंग बढ़ाई है। जांच के साथ ही कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है। दोनों ही जिलों में प्रतिदिन सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं।
संक्रमण में देहरादून से आगे निकला ऊधमसिंह नगर
बीते पांच दिनों से प्रदेश में रोजाना चार सौ से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 43 सौ से अधिक पहुंच गई है। हालांकि कुल संक्रमित मामलों में 70 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।
ऊधमसिंह नगर जिला संक्रमण में देहरादून से आगे निकल गया है। ऊधमसिंह नगर में संक्रमितों की संख्या 3079 हो गई है। जबकि देहरादून में 3012 संक्रमित मामले हैं।
संक्रमण में हरिद्वार जिला 3792 मामलों के साथ पहले, ऊधमसिंह नगर दूसरे और देहरादून जिला तीसरे स्थान पर आ गया है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर की तुलना में देहरादून में संक्रमित मामले कम मिल रहे हैं।